बिहार में साल के आखिर यानी अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, लेकिन चुनावी माहौल फरवरी से ही बनने लगे हैं. राजनीतिक दल जहां अपने महागठबंधन में अपनी ताकत और पकड़ बनाने के लिए जोर लगाए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी एजेंडा तय किया जा रहा है. इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर अपना नाम चिराग पासवान के जगह युवा बिहारी चिराग पासवान कर दिया है.
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान ने राज्य में 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने कहा था कि हम पूरे रोड मैप के साथ लोगों के पास जाएंगे और एक टॉल फ्री नंबर की भी घोषणा करेंगे, ताकि किसी भी समस्या को लेकर कोई भी हमें अपना सुझाव दे सके.